पाटन देशबन्धु. प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह द्वारा देश को गर्वित करने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अशोभनीय तथा आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उप-मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह का इस्तीफा लेकर नियमानुसार देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की |
जिस पर मंत्री श्री देवड़ा ने आश्वासन दिया कि शीर्ष नेतृत्व इस मामले पर जल्द निर्णय लेगा।छात्र नेता अनुराग शुक्ला व शफी खान ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी,जो भारतीय सेना की शान हैं,जिनकी बहादुरी पर देश को गर्व है उनके लिए की गई अपमानजनक टिप्पणी न केवल महिला शक्ति का अपमान है |
बल्कि भारतीय सेना के सम्मान पर भी कुठाराघात है उनके इस बयान से भारतीय सेना की गरिमा,देश की एकता और सामाजिक सद्भाव पर भी हमला हुआ है.यह बयान मंत्री शाह की संकीर्ण मानसिकता, सांप्रदायिक विद्वेष और गैर-जिम्मेदाराना रवैये का भी नमूना है तथा घृणित और राष्ट्र-विरोधी होने के साथ-साथ गंभीर अपराध है |
गांधीग्राम यात्री प्रतीक्षालय धूल और दुर्दशा का शिकार
एक जनप्रतिनिधि,विशेषकर एक वरिष्ठ मंत्री से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपनी वीरता और देशभक्ति से देश का मान बढ़ाया है।
ऐसे व्यक्तित्व पर हमला उनकी व्यक्तिगत गरिमा पर प्रहार और भारतीय सेना एवं जन भावनाओं का भी अपमान है फिर भी सीएम ने ना तो उनका इस्तीफा लिया और ना ही उन पर कोई उचित कार्रवाई की है |
जिससे यह स्पष्ट होता है कि बीजेपी भारतीय सेना के सम्मान और प्रदेश की जनता की भावनाओं के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार है मुख्यमंत्री को अपने मंत्रिमंडल से शीघ्र उनका इस्तीफा लेकर नियमानुसार देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर भारतीय सेना से माफी मांगनी चाहिए ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रुप से अदनान अंसारी,प्रतीक गौतम,सक्षम यादव,एजाज अंसारी,युग ठाकुर,अंकित कोरी सहित शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए एनएसयूआई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।