शिवपुरी, 17 मई (आईएएनएस)। शिवपुरी के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टेडियम के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, लेकिन खेलते बच्चों को देखकर वे खुद को मैदान में उतरने से रोक नहीं पाए। क्रिकेट और बैडमिंटन दोनों खेलों में वे बच्चों के साथ शामिल हुए और खेल के मैदान में उनका यह अलग अंदाज चर्चा का विषय बन गया।
क्रिकेट खेलते हुए सिंधिया ने शानदार चौके-छक्के लगाए, वहीं बैडमिंटन कोर्ट पर भी उनकी सक्रियता देखने लायक थी। वहां मौजूद बच्चों और दर्शकों में उनके इस अंदाज से खासा उत्साह दिखाई दिया। लोगों ने इस मौके को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
निरीक्षण के दौरान सिंधिया ने स्टेडियम की अधोसंरचना का बारीकी से जायजा लिया और खेल से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में भी खेल प्रतिभाओं की भरमार है, जिन्हें अगर सही मंच मिले तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, और शिवपुरी जैसे जिलों में खेल सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता में है।
–आईएएनएस
आरआर/