चेन्नई, 12 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु में अभिनेता से नेता बने सीमन के खिलाफ प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एनटीके के संस्थापक-नेता ने 13 फरवरी को इरोड में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रवासी श्रमिकों को धमकी दी थी कि उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे।
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर तमिलनाडु में हिंदी भाषी लोगों के खिलाफ खुले तौर पर हिंसा का आह्वान करने के लिए सीमन के खिलाफ सामने आए थे।
इरोड पुलिस ने कहा कि सीमन के खिलाफ दर्ज मामले में भारतीय दंड संहिता धारा 153बी (आरोप, दावे, राष्ट्रीय एकीकरण के लिए पूर्वाग्रह), 505 (1) (सी) (किसी भी वर्ग या समुदाय को उकसाने का इरादा या उकसाने की संभावना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) जोड़ी गई है।
पुलिस ने 22 फरवरी को उसी भाषण के दौरान दलित समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में सीमन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
–आईएएनएस
एसजीके