जबलपुर. युवा कांग्रेस द्वारा मालवीय चौक जबलपुर में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं मंत्री विजय शाह के पुतले जलाए गए. हाल ही में दोनों मंत्रियों द्वारा दिए गए विवादित बयान जिसमें की भारतीय सेना एवं भारत की जनता का अपमान किया गया. दोनों मंत्रियों के इस्तीफा की मांग की गई.
युवा कांग्रेस नेता समर्थ अवस्थी ने बताया कि जिस तरह कल उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कल भारतीय सेना और भारतीय जनता को मोदी जी के चरण वंदन करने को कहा गया उससे सेना का अपमान हुआ है जिसे कांग्रेस और भारत देश कदापि सहन नहीं करेगा.
वैसे ही घटिया शब्द भाजपा मंत्री विजय शाह ने देश की शान सेना की सम्मानित अधिकारी सोफिया कुरैशी को आतंकवादी की बहन कहा गया इससे यह जाहिर होता है कि भाजपा मंत्रियों में प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन सेना को कितना अपमानित कर सकता हैं और कितना मोदी जी की चाटुकारिता करता है.
ऐसे मंत्री के खिलाफ जबलपुर हाइकोर्ट ने खुद एफ.आई.आर करवाई है. भारतीय युवा कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री से दोनों मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की है. अगर जल्द ही इनसे इस्तीफा नहीं लिए गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
आज पुतलदहन में युवा कांग्रेस नेता समर्थ अवस्थी के नेतृत्व में मुख्य रूप से शिशिर ननहोरिया,अमित मिश्रा,नीलेश महार, सौरभ गौतम,सचिन रजक,राहुल बघेल,ऋषिकांत पटेल,आमिर पहलवान, अभ्युत बाजपेई,साहिल यादव,यश गुप्ता,यश दुबे,शिवम् सैनी,प्रतीक शुक्ला एवं अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे.