नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को विश्व स्तर पर बेनकाब करने के इरादे से गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से तृणमूल कांग्रेस सांसद यूसुफ पठान का नाम वापस लेने पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोगों को देश की जीत पर दुर्भावना के गीत गाने की आदत हो गई है।
मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि तृणमूल देश की जीत पर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है। आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक देशवासी सेना के पराक्रम को सलाम कर रहे हैं। भारत के लोगों को सेना और पीएम मोदी पर विश्वास है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। आज देश का यही मूड है। पाकिस्तान ऐसा देश है जहां आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम किया जाता है। हमारी सेना ने आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर पाकिस्तान को जवाब दिया। पूरी दुनिया ने भारतीय सेना के पराक्रम को देखा है। हमारे यहां से सांसदों का प्रतिनिधिमंडल विदेश जाकर पाकिस्तान के आतंकवाद को बेनकाब करेगा। लेकिन, तृणमूल को इसमें भी राजनीति ही नजर आ रही है।
प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के दिए हुए नामों को स्वीकृति नहीं मिलने के कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस को देश की जीत पर भ्रम फैलाना बंद करना चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को तर्क और तथ्यों के साथ मजबूती से लोगों के सामने रखने की जरूरत है। सरकार और संस्थाएं समझती हैं कि कौन तथ्यों के साथ विदेश में अच्छे से बात रख सकता है।
गृह मंत्रालय की ओर से राज्यों को जारी की गई एडवाइजरी पर भाजपा नेता ने कहा कि यह जरूरी है। अवैध रूप से घुसपैठ कर आए लोगों को बाहर का रास्ता तो दिखाना ही चाहिए। अवैध घुसपैठियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
एशिया कप क्रिकेट में भारत के हिस्सा नहीं लेने की आशंकाओं के बीच, भाजपा नेता ने कहा कि हमें यह बात समझनी होगी कि आतंकवाद और खेल साथ-साथ नहीं चल सकते हैं। अगर क्रिकेट होना है तो आतंकवाद पर लगाम लगाना होगा। एक तरफ खेल और दूसरी तरफ आतंकवाद नहीं चल सकता। जब तक आतंकवाद पर तालाबंदी नहीं होगी, एक साथ खेल नहीं हो सकता है।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरती हैं।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे