मुंबई. देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की आहट से चिंता बढ़ने लगी है. मुंबई में कोरोना संक्रमण ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अनुसार, अब तक 53 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही दो मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है.
मुंबई में बढ़ती चिंता
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों मृतक मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. एक मरीज को मुंह का कैंसर था जबकि दूसरा नेफ्रोटिक सिंड्रोम जैसी जटिल बीमारी से जूझ रहा था. दोनों का इलाज केईएम अस्पताल में चल रहा था.
बीएमसी ने कोविड मरीजों की संख्या बढ़ते देख अपने अस्पतालों में विशेष बिस्तर और अलग कमरे तैयार किए हैं. सेवन हिल्स अस्पताल में 20 MICU बेड, 20 बेड बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए तथा 60 सामान्य बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. कस्तूरबा अस्पताल में फिलहाल 2 ICU बेड और 10 बेड का वार्ड मौजूद है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ज़रूरत पड़ने पर यह क्षमता और बढ़ाई जा सकती है.
स्थ्य विभाग अलर्ट स्वामोड में
BMC और महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने तेजी से कदम उठाते हुए कोविड जांच, ट्रेसिंग और निगरानी की प्रक्रिया को फिर से तेज कर दिया है. अस्पतालों में कोविड वार्ड को सक्रिय किया जा रहा है और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता की समीक्षा भी शुरू हो गई है.
लक्षणों को नजरअंदाज न करें: डॉक्टरों की अपील
डॉक्टरों ने जनता से अपील की है कि बुखार, गले में खराश, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों को हल्के में न लें और तुरंत कोरोना जांच कराएं. साथ ही बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
बीएमसी की तैयारी
कोविड जांच की संख्या बढ़ाई गई है
संदिग्ध इलाकों में निगरानी बढ़ाई जा रही है
अस्पतालों में स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर तैनाती की जा रही है
संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग शुरू
नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील
BMC ने नागरिकों से भीड़भाड़ से बचने, मास्क पहनने और हाथों की नियमित सफाई जैसे पुराने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. हालांकि लॉकडाउन या बड़े प्रतिबंधों की अभी कोई घोषणा नहीं की गई है.