गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र स्थित नरवर गांव में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. काशीदास बाबा की पूजा की तैयारियों के दौरान बांस लगाने के दौरान वह बांस हाईटेंशन तार से टकरा गया, जिससे करंट फैल गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. सभी घायलों को मऊ के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गांव में काशीदास बाबा की पूजा के लिए पंडाल की तैयारी चल रही थी. पूजा स्थल पर बांस लगाने के दौरान बांस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और करंट फैल गया. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई, और सात लोग अचेत हो गए.
हादसे में मृतक व्यक्तियों की पहचान छोटे लाल यादव (35), सिपाही रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), अजय यादव (23) और अमन यादव (19) के रूप में हुई है. ये सभी नरवर गांव के निवासी थे. इनमें से रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही थे और इस समय अंबेडकर नगर के टांडा क्षेत्र में तैनात थे. वह छुट्टी पर घर आए हुए थे और पूजा में शामिल हो रहे थे. अजय यादव उनके छोटे भाई थे.