नई दिल्ली. देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं और नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को जानकारी दी कि गुरुवार तक दिल्ली में कोविड-19 के 23 नए मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अधिकतर मरीजों में लक्षण सामान्य फ्लू जैसे ही हैं.
सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य एडवाइजरी में सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कोविड-19 से निपटने के लिए बेड, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाइयां और वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही, वेंटिलेटर, बीआई-पीएपी मशीनें, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पीएसए यूनिट्स को क्रियाशील हालत में रखा जाए.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आम जनता से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें, भीड़भाड़ से बचें, हाथों की सफाई पर ध्यान दें और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं.
सरकार स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर और कड़े कदम उठाए जा सकते हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन लापरवाही से फिर से संकट गहरा सकता है.