पलपल संवाददाता, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिसकी बच्चादानी बाहर पड़ी थी, जिसे देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दरिंदों ने निजी अंग में लोहे के सरिया या फिर लकड़ी से हमला किया है. महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
खबर है कि खंडवा के खालवा थानाक्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाली महिला उम्र 45 वर्ष एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह 8 बजे गई. जहां पर उसके पड़ोस में रहने वाला हरि मिल गया. यहां से महिला हरि के साथ उसके घर पहुंची. घर में हरि व सुनील नामक युवक ने शराब पी, इसके बाद महिला के साथ बारी-बारी से रेप किया.
महिला के घर न लौटने से दोनों बेटे परेशान रहे, वे अपने स्तर पर मां की तलाश में जुटे रहे. इस दौरान पड़ोस में रहने वाली महिला ने बताया कि उनकी मां हमारे घर के आंगन में पड़ी है. दोनों बेटे पड़ोसी के घर के अंदर पहुंचे तो चीख पड़े, उनकी मां खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ी रही. कुछ देर बाद होश में आने पर महिला ने गलत काम होने की बात बताई. परिजनों की सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल पहुंचाया.
जहां पर महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में पड़ोसी महिला ने बताया कि वह घबराई हुई लडख़ड़ाते हुए आई और कह रही थी मुझे चक्कर आ रहे है आराम करना चाहती हूं. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो पाया कि वहां पर महिला की बच्चादानी पड़ी थी, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि महिला के निजी अंग पर लोहे की सरिया या लकड़ी से हमला किया गया है.
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि महिला आदिवासी समाज की है जो खेती किसानी करती है, पुलिस ने मामले में दो युवकों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इधर पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए खालवा अस्पताल पहुंचाया है. यहां पर आज महिला का पोस्टमार्टम फोरेंसिक विभाग के विशेषज्ञों की निगरानी में किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
कांग्रेस नेता बोले, महिला की बच्चादानी तक निकाली गई-
भोपाल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने घटना को लेकर कहा कि महिला के साथ रेप कर बच्चादानी निकाल दी गई, जिससे उसकी मौत हुई है. यह क्षेत्र भाजपा नेता व मंत्री विजय शाह का है. अब कांग्रेस यह देखना चाहती है कि इतनी गंभीर घटना में क्या कार्यवाही की जाती है. अरुण यादव ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश देश का ऐसा राज्य बन चुका है. जहां सबसे ज्यादा यौन शोषण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह साफ संकेत है कि प्रदेश में सरकार की कानूनी व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है.