बीजिंग/ढाका. चीन ने अपने नागरिकों को बांग्लादेश में महिलाओं से रिश्ते बनाने और विवाह करने को लेकर कड़ी चेतावनी दी है. चीनी दूतावास ने हाल ही में एक सख्त एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि विदेशी दुल्हन की खरीदारी जैसे अवैध कार्यों से बचें और विवाह से जुड़े अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पूरी तरह पालन करें.
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी दूतावास ने नागरिकों को शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर फैलाई जा रही भ्रामक डेटिंग सामग्री से सावधान रहने को कहा है. दूतावास ने चेताया है कि कई एजेंसियां और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म युवाओं को झूठे रिश्तों के जाल में फंसा रही हैं, जिससे वे धोखे का शिकार हो रहे हैं.
जारी एडवाइजरी में विशेष रूप से बांग्लादेश का उल्लेख करते हुए चीनी नागरिकों को आगाह किया गया है कि वे वहां विवाह करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और इस तरह के फैसले को गंभीरता से लें. साथ ही, अवैध मैरिज ब्रोकरों और दुल्हन सप्लाई करने वाले नेटवर्क से दूर रहने की सलाह दी गई है.
दरअसल, हाल के वर्षों में चीन के युवा बड़ी संख्या में गरीब दक्षिण एशियाई देशों जैसे बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान आदि में दुल्हनों की तलाश में जा रहे हैं. इन देशों में एक संगठित गिरोह सक्रिय है जो लड़कियों को बहला-फुसलाकर चीन में युवकों से विवाह करवा देता है. बाद में इन महिलाओं को चीन ले जाकर बंधक बनाकर रखा जाता है और कई बार उनके साथ अमानवीय व्यवहार होता है.
जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, हथौड़े से हमला कर पिता और दो बेटों की बेरहमी से हत्या
चीन में लंबे समय तक लागू रही “एक बच्चा नीति” और बेटे की चाह ने देश में गंभीर लैंगिक असंतुलन पैदा कर दिया है. अनुमान है कि करीब 3 करोड़ चीनी पुरुषों को विवाह के लिए जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा है. यही कारण है कि विदेशी दुल्हनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिससे तस्करी और अवैध विवाह के मामलों में इजाफा हुआ है.
बांग्लादेश के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस *डेली स्टार* की एक रिपोर्ट में ऐसे कई मामलों का खुलासा हुआ है, जहां महिलाओं को झूठे वादों और शादी के बहाने चीन में बेच दिया गया. इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों की सरकारों के बीच भी संवाद हो रहा है.