जयपुर, 26 मई (आईएएनएस)। सूर्यकुमार यादव ने एक आईपीएल सत्र में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत उन्होंने एक सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 2010 में सचिन तेंदुलकर ने 618 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 की 14 पारियों में अब तक 640 रन बना चुके हैं। इसके पहले 2023 में सूर्या ने 605 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार यादव के नाम एक संस्करण में सबसे ज्यादा बार 25 या उससे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
वह आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और मुंबई इंडियंस के लिए सबसे सफल बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने 14 पारियों में पांच अर्धशतक लगाते हुए 71.11 की औसत और 167.97 की स्ट्राइक रेट से 640 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 32 छक्के और 64 चौके निकले हैं। वह पांच बार नाबाद रहे हैं।
वह साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बाद सीजन के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। इन तीनों बल्लेबाजों के पास ऑरेंज कैप जीतने का मौका है क्योंकि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस दोनों ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ 57 रन की पारी खेलने के बाद सूर्या ने कहा, “हार्दिक और नमन ने जिस तरह शुरुआत की थी, हम फिनिश नहीं कर पाए और 10-15 रन पीछे रह गए। हालांकि इस विकेट के लिए हमारे पास अच्छी गेंदबाजी है और विपक्षी टीम के लिए चुनौती होगी।”
प्रसारणकर्ताओं से बातचीत में सूर्या ने कहा, “इस सीजन मैंने अच्छी बल्लेबाजी की है, मेरे पसंदीदा शॉट स्वीप और स्क्वायर लेग पर फ्लिक रहे हैं।”
–आईएएनएस
पीएके/एकेजे