नई दिल्ली. आज सोने के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बीते कुछ दिनों से जहां सोने की कीमतों में हल्की-फुल्की तेजी या गिरावट देखी जा रही थी, वहीं आज इसमें अच्छी-खासी गिरावट आई है.
सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट
एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) पर सुबह 10:04 बजे के आंकड़ों के अनुसार,
24 कैरेट सोने का भाव 542 प्रति 10 ग्राम लुढ़क गया.
सुबह 10:05 बजे 10 ग्राम सोने की कीमत ₹95,100 दर्ज की गई.
दिन के दौरान सोने ने अब तक 94,939 प्रति 10 ग्राम का लो और 95,010 का हाई रिकॉर्ड किया.
इस गिरावट के चलते आज बाजार में सोना खरीदने वालों को राहत मिल रही है.
चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल
चांदी के बाजार में उल्टा रुख देखा गया.
1 किलो चांदी का भाव 421 बढ़ा.
सुबह 10:11 बजे एमसीएक्स पर 1 किलो चांदी की कीमत ₹97,562 रही.
दिन का लो रिकॉर्ड ₹97,545 और हाई ₹97,720 पर दर्ज किया गया.
इस तेजी के पीछे औद्योगिक मांग और वैश्विक संकेत अहम माने जा रहे हैं.
डिजिटल गोल्ड: कम निवेश में सुनहरा मौका
अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं लेकिन एकमुश्त बड़ी रकम नहीं है, तो डिजिटल गोल्ड या ईटीएफ (Exchange Traded Fund) आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.
इसे आप किसी भी ब्रोकर ऐप या प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
इसमें फिजिकल गोल्ड जैसी रिटर्न तो मिलती है, लेकिन स्टोरेज की झंझट नहीं होती.
₹100 से भी कम में निवेश शुरू किया जा सकता है.
गहनों के लिए कौन-सा कैरेट बेहतर?
अगर आप गहने बनवाने की सोच रहे हैं, तो
22 कैरेट गोल्ड सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है.
इसमें लगभग 90% शुद्ध सोना और बाकी मिश्रित धातुएं होती हैं, जिससे यह ज्यादा मजबूत होता है.
वहीं, 24 कैरेट गोल्ड को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन यह गहनों के लिए उपयुक्त नहीं होता क्योंकि यह बेहद नरम होता है.