जौनपुर. उमानाथ सिंह राजकीय चिकित्सालय में शुक्रवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई जब कुछ किन्नरों ने अस्पताल परिसर में नग्न तांडव किया और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट की. घटना रात लगभग 10 बजे की है, जब कुछ युवक थाने के दो सिपाहियों के साथ मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
कैसे शुरू हुआ हंगामा?
जानकारी के मुताबिक, कुछ युवकों की आपसी मारपीट के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया. वहां मौजूद डॉक्टर जब एक मरीज का इलाज कर रहे थे, उसी दौरान युवकों ने जल्द मेडिकल कराने की मांग करते हुए बहस शुरू कर दी. तभी उनके साथ पहुंचे चार किन्नरों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया और डॉक्टरों के साथ मारपीट करने लगे.
अस्पताल परिसर में नग्न प्रदर्शन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किन्नरों ने अस्पताल परिसर में नग्न होकर तांडव किया, जिससे वहां मौजूद मरीजों और स्टाफ में दहशत फैल गई. घटना के वक्त इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और स्टाफ खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
ओडिशा का स्कूल टॉपर बना दिहाड़ी मजदूर, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
डॉक्टरों ने की पुलिस से शिकायत
इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बताया कि एक मरीज का इलाज पहले से चल रहा था और उसके बाद मेडिकल करने की बात कही जा रही थी. लेकिन, युवक और किन्नर जबरदस्ती मेडिकल कराने की मांग कर रहे थे और जब उन्हें समझाया गया तो वे उग्र हो गए और मारपीट करने लगे.
सीएमएस ने की सख्त कार्रवाई की मांग
अस्पताल के सीएमएस डॉ. केके राय ने बताया, “मेडिकल कराने आए युवक और उनके साथ आए किन्नर पहले बहस करने लगे और फिर हंगामा करते हुए डॉक्टर और स्टाफ को पीटने लगे. हमने इस संबंध में **पुलिस को सूचना दी है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.”
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. अस्पताल प्रशासन ने यह भी मांग की है कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.