बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा अलीगढ़-गाजियाबाद नेशनल हाईवे (NH-91) पर सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के जोखाबाद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोपालपुर गेट के पास हुआ.
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जिसमें लोहे के पाइप लदे थे, फ्लाईओवर पर चढ़ते समय टायर फटने से अनियंत्रित हो गई. तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ईको वैन ट्रॉली में भीषण टक्कर मारते हुए जा घुसी.
तीन की मौके पर मौत
इस दर्दनाक टक्कर में वैन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य वैन सवार और एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और वहां मौजूद लोग शवों को देखकर दहल उठे.
शवों को निकालने में लगी एनएचएआई की टीम
वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके अंदर शव फंस गए थे. पुलिस और एनएचएआई कर्मियों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर ट्रैफिक को सुचारु कराया.
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.