पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में जारी मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इन राज्यों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं.
असम में भारी नुकसान:
राज्य की राजधानी गुवाहाटी में भूस्खलन के चलते कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जिनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं. गोलाघाट जिले में दो लोगों और लखीमपुर में एक व्यक्ति की बाढ़ में डूबने से मौत हुई है.
हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा: पुल से गिरी गाड़ी, पांच लोगों की मौत
अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ का प्रकोप:
चीन सीमा से सटे इलाकों में हालात बेहद गंभीर हैं. एक वाहन के बह जाने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग बाढ़ में डूबकर मारे गए. राज्य में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में भी भारी तबाही:
पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश और भूस्खलन की वजह से इन तीन राज्यों में कुल 8 लोगों की जान चली गई है. लगातार हो रही तेज बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कें बंद हो गई हैं और ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है.
मणिपुर में हालात गंभीर:
राजधानी इम्फाल में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर जलमग्न हो गया है. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन ने इम्फाल नदी के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है.
मौसम विभाग की चेतावनी:
भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक और तेज बारिश की संभावना जताई है. सभी प्रभावित राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासन को सतर्क रहने और राहत व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं.