जबलपुर. रेल कर्मियों एवं उनके आश्रितों के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती हैं कि अब उनके आश्रित लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) पर वंदे भारत व दूरंतों व तेजस में सफर कर सकेंगे। रेल सूत्रों के अनुसार इससे न सिर्फ रेल कर्मियों के आश्रितों को राहत मिलेगी बल्कि अक्सर खाली चलने वाली वंदे भारत, दूरंतो एवं तेजस में यात्री संख्या में भी वृद्धि होगी।
पहले यह सुविधा केवल राजधानी व शताब्दी ट्रेनों में ही थी। इसे सरकार द्वारा रेलवे कर्मचारियों को दी गई बड़ी खुशखबरी बताया जा रहा हैं। केंद्र ने एलटीसी स्कीम में बड़ा परिवर्तन किया है। इसके तहत अब रेलवे कर्मचारी एलटीसी के तहत वन्दे भारत, दूरंतो, तेजस और हमसफर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अपने परिवार के साथ यात्रा कर सकेंगे। रेलवे की मान्यता प्राप्त फेडरेशन की ओर से पिछले काफी सालों से इसकी मांग की जा रही थी, अब केंद्र सरकार ने यह मांग स्वीकार कर ली हैं। इसके बाद हजारों रेलकर्मी अपने परिवार के साथ आरामदायक व स्पीड वाली ट्रेनों में यात्रा का न सिर्फ लुत्फ उठा पाएंगे बल्कि अक्सर खाली चलने वाली वंदे भारत जैसी ट्रेनों को यात्री भी मिल जाएंगे।
एलटीसी स्कीम के तहत होंगी मुफ्त यात्रा
रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवार वालों के घूमने के टिकट खर्च की प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। अभी यह सुविधा केवल राजधानी शताब्दी जैसी ट्रेनों तक ही सीमित थी। एलटीसी के तहत रेलवे कर्मचारियों के लिए वंदे भारत और तेजस जैसी ट्रेनों को शामिल करके सरकार ज्यादा सुविधा देना
राहुल गांधी ने अपनी दादी का अपमान किया
कैसे मिलेगी सुविधाएं
रेलवे कर्मचारी अपनी पात्रता के आधार पर इन आधुनिक ट्रेनों में सफर का मजा ले सकते हैं। जिसमें लेवल 12 और ऊपर के कर्मचारी एग्जीक्यूटिव चेयर कार, लेवल ई 6-11 के कर्मचारी एसी 2-टियर और लेवल 5 व नीचे के कर्मचारी एसी 3 टियर में यात्रा कर सकते हैं।
कई सालों से हो रही थी मांग
रेल यूनियन की ओर से रेलवे कर्मचारियों के लिए वंदे भारत, तेजस व हमसफर ट्रेनों में एलटीसी स्कीम के तहत लाभ देने की मांग की जा रही थी। अब योग्यता के आधार पर रेल कर्मचारी शताब्दी, राजधानी जैसी 1 ट्रेनों में ड्यूटी पास के आधार पर सफर कर सकते हैं। इन नए बदलावों के बाद रेलवे कर्मचारी एलटीसी योजना के तहत अपने परिवार के साथ सफर कर पाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को छुट्टियों में अपने गृहनगर या पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए तेज और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करना है।