*”इतिहास केवल किताबो मे बंद शब्द नहीं, वह हर पत्थर, हर धरोहर, और हर पीढ़ी की चेतना मे जीवित एक प्रेरणा है।”*
1789- एलेक्स मैकेंजी ने मैकेंजी नदी की खोज की थी।
1867- भारत के प्रसिद्ध शिक्षाविद, राजनेता, समाज सुधारक, न्यायविद और लेखक हरविलास शारदा का जन्म।
1890- खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म हुआ।
1901- ज्ञानपीठ पुरस्कार के प्रथम विजेता महाकवि जी शंकर कुरूप का जन्म ।
1915- ब्रिटिश सरकार ने रविंद्रनाथ टैगोर को नाइटहुड की उपाधि से नवाजा।
1918- महात्मा गांधी की अध्यक्षता में इन्दौर में ‘हिन्दी साहित्य सम्मेलन’ का आयोजन ।
1924- तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि का जन्म ।
1930- पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का जन्म ।
1943- संयुक्त राष्ट्र संघ ने राहत और पुनर्वास प्रशासन की स्थापना की।
1947- ब्रिटिश राज में भारत के आखिरी वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत के बंटवारे का ऐलान किया।