रीवा,देशबन्धु. घर पर शहनाइयां बज रही थी और बारात जाने की तैयारीया हो रही थी खुशियों के बीच दूल्हे का सेहरा बांधने के लिए इंतजार किया जा रहा था लेकिन इसी बीच दूल्हे की जगह उसके मौत की सूचना घर पहुंची और अचानक हंसते खेलते चेहरों पर मातम छा गया।
घर से जिस युवक की सेहरा बांध कर बरात निकलने वाली थी उसी की अर्थी निकली है। रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कलवारी से रविवार को युवक की बारात जानी थी।
घर में शादी की खुशियां छाई थीं और पूरा परिवार तैयारियों में लगा था, इसी बीच बाइक से सामान लेने निकले दूल्हे रजनीश आदिवासी को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे ने सब को गमगीन कर दिया। रजनीश आदिवासी 22 वर्ष पिता जगदीश की बारात सोहागी के सोनौरी बहराइच जानी थी।
बारात जाने के लिए सारे रिश्तेदार भी घर आए थे। तैयारी के दौरान वह अपने एक साथी के साथ सामान लेने बाइक से बाजार जा रहा था, तभी हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को ‘टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही दोनों सडक पर गिर पड़े और ट्रक के पहियों से कुचल गए। रजनीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।