बटियागढ़, देशबन्धु. दमोह बटियागढ़ मार्ग पर बांके बिहारी ढाबा के पास तेज रफ़्तार कार की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल, दमोह रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार जबलपुर से टीकमगढ़ जा रही कार रजिस्ट्रेशन नंबर के ए 52 ए ए 2315 ने अम्मा मोटा सादपुर से डीजल लेने जा रहे बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर एम् पी 34 जेड सी 7712 से पेट्रोल पम्प पर डीजल लेने जा रहे थे।
सेहरा बांध जिसकी निकलनी थी बारात, उसकी निकली अर्थी
\उनकी बांके बिहारी ढाबा के पास सामने से टक्कर हो गई।हादसे में नाथूराम पिता अमर सींग उम् 35 साल निवासी अम्मा मोटा थाना रजपुरा, अजेंद्र पिता धनसीग उम्र 30 साल निवासी अम्मा मोटा थाना रजपुरा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ लाया गया। प्राथमिक उपचार की बाद डॉक्टर ने दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल दमोह रेफर किया गया।