वॉशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति एलन मस्क के बीच रिश्तों में अब खुलकर खटास सामने आ गई है. हाल ही में मस्क ने ट्रंप समर्थित “टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल” की कड़ी आलोचना की है और इसे “घिनौना और शर्मनाक” करार दिया है. एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा,
“मुझे खेद है, लेकिन मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता. यह एक विशाल और अपमानजनक बिल है. इसके लिए मतदान करने वालों को शर्म आनी चाहिए. आप जानते हैं कि आपने गलत किया है.” यह बयान उस समय आया है जब डोनाल्ड ट्रंप ने सीनेट में रिपब्लिकन सांसदों से इस विधेयक को पारित करने की खुली अपील की थी. ट्रंप ने इसे “बिग, ब्यूटीफुल बिल” बताया था. उल्लेखनीय है कि यह विधेयक पहले ही प्रतिनिधि सभा से पारित हो चुका है.
मस्क और ट्रंप: अब दूरी साफ़
कभी ट्रंप के करीबी माने जाने वाले मस्क ने हाल ही में उनके प्रशासन से दूरी बना ली है. मस्क की टीम, जिसे ‘डोगे’ के नाम से जाना जाता है, ने 129 दिनों तक ट्रंप प्रशासन के साथ मिलकर लागत में कटौती और रणनीतिक फैसलों पर काम किया था. इसके बाद मस्क ने सरकारी भूमिका छोड़कर अपने व्यावसायिक उपक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया.
यह पहली बार है जब मस्क ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप प्रशासन के खिलाफ इतनी तीखी टिप्पणी की है. इससे पहले भी उन्होंने इस योजना को “निराशाजनक” कहा था, लेकिन तब उनकी भाषा इतनी तीव्र नहीं थी.
व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया
मस्क की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने उनके बयान को “राजनीतिक रूप से प्रेरित और तथ्यहीन” बताया. उन्होंने कहा कि यह बिल अमेरिकी जनता की वास्तविक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, रक्षा, और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल हैं.
प्रवक्ता ने मस्क की टिप्पणी को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए कहा कि किसी अरबपति व्यवसायी द्वारा व्यक्तिगत राय को सार्वजनिक रूप से राजनीति में घसीटना उचित नहीं है.