*” इतिहास केवल किताबो मे बंद शब्द नहीं, वह हर पत्थर, हर धरोहर, और हर पीढ़ी की चेतना मे जीवित एक प्रेरणा है। “*
.1507- इंग्लैंड और नीदरलैंड व्यापार समझौते पर सहमत हुए।
.1659- मुगल शासक औरंगजेब आधिकारिक रूप से दिल्ली की गद्दी पर बैठे।
.1664- मुस्तफा द्वितीय तुर्की के सुल्तान बने ।
.1674- शिवाजी ने रायगढ़ मैं अपना राज्याभिषेक करवाया ।
.1857- कानपुर अंग्रेजों के हाथों से निकला, नाना साहेब पेशावा बने ।
.1882- बॉम्बे (अब मुंबई) में तूफान और बाढ़ से लगभग एक लाख लोगों की मौत।
.1879- भारत में ‘ट्रेड यूनियन आंदोलन’ के जन्मदाता नारायण मल्हार जोशी का जन्म ।
.1915- डेनमार्क ने अपने संविधान में संशोधन कर महिलाओं को वोट का अधिकार दिया।
.1942- अमेरिका ने बुल्गारिया, हंगरी तथा रोमानिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।