दिल्ली. रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है! अब तत्काल टिकट बुकिंग में आम लोगों को मिलेगा पहला मौका और फर्जीवाड़ा करने वालों पर लगेगी लगाम. रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाते हुए IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. यदि आपने 10 मिनट के भीतर ई-आधार वेरिफिकेशन नहीं किया, तो आपका IRCTC अकाउंट बंद किया जा सकता है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए यह जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि यह फैसला असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट दिलाने और फर्जी आईडी, टिकट एजेंट्स और बॉट्स के जरिए टिकट बुकिंग पर रोक लगाने के लिए लिया गया है.
अब क्या बदलेगा?
आधार लिंक IRCTC यूजर्स को तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 10 मिनट में बुकिंग का मौका मिलेगा.
एजेंट और ऑटोमेटेड बॉट्स पहले 10 मिनट में टिकट नहीं बुक कर पाएंगे.
आम यात्रियों को अब अधिक कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी.
रेलवे की सख्ती का असर:
पिछले 6 महीनों में 2.4 करोड़ फर्जी IRCTC अकाउंट किए गए बंद.
करीब 20 लाख अकाउंट की जांच अभी भी जारी है.
IRCTC पर कुल 13 करोड़ एक्टिव यूजर्स में से सिर्फ 1.2 करोड़ अकाउंट ही आधार से लिंक हैं.
अब रेलवे 11.8 करोड़ बाकी अकाउंट्स की जांच करेगा, और संदिग्ध पाए जाने पर अकाउंट होंगे ब्लॉक.
रेलवे के इस फैसले से टिकट एजेंटों और सॉफ्टवेयर का गलत इस्तेमाल करने वालों में हड़कंप मच गया है. अगर आप भी नियमित यात्री हैं और समय पर टिकट नहीं मिल पाने से परेशान रहते हैं, तो यह कदम आपके लिए राहत भरा साबित हो सकता है.
महत्वपूर्ण सुझाव:
यदि आपने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया है, तो तुरंत लिंक करें और भविष्य में टिकट बुकिंग में किसी परेशानी से बचें.