नई दिल्ली. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को दिल्ली पुलिस की नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया. आरोपी ने गुरुवार रात करीब 11 बजे गाजियाबाद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर धमकी दी थी.
पुलिस की शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि आरोपी एक लॉ ग्रेजुएट है और उसने शराब के नशे में यह धमकी दी. कॉल से पहले उसने अपनी पत्नी से बात करवाने की मांग करते हुए भी एक कॉल किया था. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी से अलगाव को लेकर मानसिक तनाव में था और इसी कारण उसने यह आपत्तिजनक हरकत की. पुलिस ने उसके पास से एक फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किया है.
गाजियाबाद के एसपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि धमकी की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया गया और तत्काल मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई. उनके उत्तर-पश्चिम दिल्ली स्थित आवास पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है.
यह घटना उस वक्त सामने आई है जब हाल ही में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकियां भी मिली थीं. हालांकि वे ईमेल फर्जी साबित हुईं. इसके बावजूद दिल्ली की सुरक्षा एजेंसियां पहले से हाई अलर्ट पर हैं.
दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है, ताकि उनकी सुरक्षा में कोई चूक न हो. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है और उसके मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच कराई जा रही है.