फरीदाबाद. दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) पर शनिवार तड़के करीब 3 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ. यह हादसा फरीदाबाद के जेसीबी कट के पास हुआ, जहां दो कारों—अर्टिगा और हैक्टर—के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में अर्टिगा कार सवार तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
मरने वालों की पहचान हिमांशु, तरवेंद्र और मनीष के रूप में हुई है. ये तीनों जेसीबी कंपनी के कर्मचारी थे और नाइट ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे. अर्टिगा गाड़ी में ये सभी सवार थे. वहीं हैक्टर गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों में से एक की भी मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब पलवल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही हैक्टर कार ने अर्टिगा को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार के बोनट में आग लग गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलते ही सेक्टर-58 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कारों में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना इस हादसे की वजह हो सकती है.