वैशाली/पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बड़े सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. शनिवार तड़के करीब डेढ़ बजे वैशाली जिले के गोरौल टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर तेजस्वी यादव के काफिले को एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में उनकी सुरक्षा टीम के तीन सदस्य घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव मधेपुरा से पटना लौट रहे थे और रास्ते में उनका काफिला चाय पीने के लिए सड़क किनारे एक ढाबे पर रुका हुआ था. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने काफिले में शामिल एक वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. उस वक्त तेजस्वी यादव अपने वाहन से महज 5 फीट की दूरी पर थे. गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई.
घटना के बाद तेजस्वी यादव ने इसे “बहुत गंभीर और चिंताजनक” करार देते हुए कहा कि अगर टक्कर का समय या दिशा थोड़ी भी अलग होती, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था की तत्काल समीक्षा की मांग की.
हादसे में घायल हुए तीन सुरक्षाकर्मियों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से एक के सिर में गंभीर चोट आई है, हालांकि डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत अब स्थिर है.
सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को गोरौल टोल प्लाजा पर ही रोककर चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है और राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. विपक्षी दलों ने इस घटना को राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की विफलता बताया है और मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है.