सतना, देशबन्धु। हलावन गांव में मंगलवार को तड़के बिजली तार चोरी की कोशिश नाकाम हो गई। ग्रामीणों और बिजली विभाग की टीम को आता
देख बदमाश मालवाहक वाहन, कटर और तार छोड़कर भाग गए। वाहन में 53 खंभों की तार भरी थी। बिजली कंपनी के जेई ने अज्ञात के खिलाफ थाना सभापुर में शिकायत दर्ज कराई है।
पावर ग्रिड कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बिजली कंपनी के जेई सुनील मिश्रा को सुबह 3.40 बजे सूचना मिली कि हलावन गांव के तिराहे पर कुछ लोग मालवाहक वाहन के साथ खड़े हैं। उन्हें तार चोरी की आशंका हुई। सूचना मिलते ही जेई अपनी टीम के साथ मौके पर रवाना हुए और ग्रामीणों को भी सतर्क किया गया।
हलचल देख भाग निकले चोर
ग्रामीणों और कर्मचारियों की हलचल देखकर बदमाश भाग गए। वे एमपी 17 जी 2127 नंबर का वाहन, बिजली तार और कटर मौके पर ही छोड़ गए। वाहन में भारी मात्रा में बिजली के तार और कटर मिला है। मौके से 53 खंभों की तार बरामद हुई है।
लालू के राज में ‘गुंडागर्दी’ सरकार कराती थी, नीतीश के राज में ‘सुशासन’: सम्राट चौधरी
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
जेई ने बताया कि इस क्षेत्र में तार चोरी की घटनाएं पहले भी हुई हैं। दो दिन पहले अमुआ गांव के पास से भी कटी हुई तार बरामद की गई थी। अभी तक अमुआ बिजली केंद्र क्षेत्र में चोरी की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें से दो बार तार बरामद कर लिए गए हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप से मिली मदद
जेई सुनील मिश्रा ने बताया कि बिजली तार चोरी रोकने के लिए उन्होंने कमज़्चारियों और ग्रामीणों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। इसी गु्रप से तत्काल सूचना मिली और कार्रवाई हो सकी। उन्होंने बताया कि मुखबिर तंत्र भी एक्टिव किया गया है, जिससे भविष्य में भी चोरी रोकी जा सकेगी।