कटनी, देशबन्धु. कटनी जिले के बड़वारा थाने से पिछले शनिवार को पुलिस हिरासत से फरार हुए स्थाई वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश भी दिए हैं। बड़वारा थाने से स्थाई वारंटी के फरार होने के दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों की जांच भी की जाएगी।
जांच के बाद पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई भी की जा सकती है। पुलिस ने बताया कि फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाकर फरार स्थाई वारंटी कोदू लाल पटैल को पकड़ा गया था। बड़वारा थाने से कोदू लाल पटैल पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था।
थाने से स्थाई वारंटी के फरार होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस टीम ने थाने से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किए। पुलिस टीम ने फरार स्थाई वारंटी को बसाड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी उमराव सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।