नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। केंद्र सरकार के पास नए राज्य के गठन का कोई भी प्रस्ताव इस वक्त विचाराधीन नहीं है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में ये जानकारी दी है। लोकसभा में एक सांसद ने गृह मंत्रालय से ये जानकारी मांगी थी।
सांसद कुँवर पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल ने लोकसभा में लिखित सवाल किया था कि क्या सरकार को बुंदेलखण्ड राज्य के गठन का कोई प्रस्ताव प्राप्त हुआ है ? केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने इसके जवाब में बताया कि ऐसा कोई प्रस्ताव अभी सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।
नित्यानंद राय ने कहा कि नए राज्यों के सृजन के संबंध में सरकार को विभिन्न मंचो / संगठनो से प्रस्ताव / अनुरोध प्राप्त होते हैं। तथापि, किसी नए राज्य के सृजन के संबंध में अभी कोई भी प्रस्ताव सरकार के पास विचारधीन नहीं है।
–आईएएनएस
एसपीटी/एएनएम