जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय द्वारा 11 जून 2025 को राज्य मुख्य आयुक्त/वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार के अध्यक्षता में कार्य योजना समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राज्य मुख्यालय के साथ-साथ तीनों मंडलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाली गतिविधियों के सबंध में विस्तार से की गई।
बैठक में जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडल द्वारा वर्ष 2024-25 में आयोजित गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट एवं सेंसस पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
राज्य मुख्य आयुक्त ने पश्चिम मध्य रेल पर स्काउट्स एवं गाइड्स की संख्या बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कोटा एवं भोपाल मंडल के द्वारा क्रमशः कोटा एवं भोपाल कारखाने में भी यूनिटे संचालित करनें का हर संभव प्रयास किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कटनी, सतना, इटारसी, गंगापुर सीटी जैसे स्टेशनों पर स्काउट डेन होना चाहिए।
जबलपुर रेल मंडल पर अखिल रेल हिंदी प्रतियोगिताएं (प्रथम दौर) आयोजित
उनके द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि अगर हम वृक्षारोपण करते है तो उसका ठीक से देख भाल भी किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि स्काउट एवं गाइड संगठन का उद्देश्य युवाओं में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक, आध्यात्मिक एवं नेतृत्व क्षमताओं का विकास करना है । इसके लिए आगामी होने वाले कार्यक्रमों जैसे जिला रैली एवं स्टेट रैली में वक्ताओं को आमंत्रित कर सभी युवाओं को व्याख्यान दिया जाए।
बैठक में मुख्य रूप से राज्य आयुक्त/स्काउट एवं सीटीई अनुप कुमार, राज्य सचिव एवं उप मुख्य सतर्कता अधिकारी सौरव कुमार, राज्य खजांची/उप वित्त सलाहकार एवं मुलेधि यशवंत कुमार, मुख्यालय आयुक्त/रोवर एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/राजपत्रित राहुल श्रीवास्तव, जिला मुख्य आयुक्त/अपर मंडल रेल प्रबंधक/जबलपुर सुनील टेलर, जिला मुख्य आयुक्त/अपर मंडल रेल प्रबंधक/कोटा ललित कुमार धुरंधर, जिला आयुक्त/स्काउट एवं वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह, जिला आयुक्त/गाइड एवं वरि.मंडल चिकित्सा अधिकारी श्रुति मेंढेकर, जिला आयुक्त/गाइड एवं वरि.मंडल चिकित्सा अधिकारी, जिला आयुक्त/गाइड कोटा ड्रॉ. सुषमा भटनागर तथा जिला आयुक्त/स्काउट कोटा धर्मेंद्र कस्तावर उपस्थित थे।
बैठक को सफल बनाने में सहायक सचिव जी.के.नंदनवार, राज्य संगठन आयुक्त रंजन कुमार सिंह, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त/स्काउट अमीनुद्दीन अंसारी, सहायक राज्य क्वार्टर मास्टर अमीत पटेल ने अहम योगदान दिया।
जनसम्पर्क विभाग पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर