नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ अहम बदलावों की घोषणा की है, जो आने वाले हफ्तों में क्रमशः टेस्ट, वनडे और टी20 में लागू होंगे. ODI क्रिकेट में दो नई गेंदों के इस्तेमाल के नियम में बदलाव किया गया है, वहीं कन्कशन सब्सटीट्यूट को लेकर भी अब कड़े दिशा-निर्देश लागू होंगे.
कब से लागू होंगे नए नियम?
टेस्ट क्रिकेट: 17 जून 2025 से
वनडे (ODI): 2 जुलाई 2025 से
टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I): 10 जुलाई 2025 से
ODI में दो गेंदों के नियम में बदलाव
अब तक वनडे मैचों में एक पारी के दोनों छोर से दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन इस नियम की आलोचना लंबे समय से होती रही है, क्योंकि इससे रिवर्स स्विंग का असर कम हो गया था और स्पिन गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती थी.
ICC ने अब इस नियम में बदलाव करते हुए निर्णय लिया है कि ODI मैच में एक ही नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा और उसे इन्हिंग के दौरान बदला नहीं जाएगा. इससे गेंद को घिसने का पर्याप्त समय मिलेगा, जिससे रिवर्स स्विंग और स्पिन को मदद मिलेगी और बॉलिंग-बैटिंग के बीच संतुलन बेहतर होगा.
कन्कशन सब्सटीट्यूट नियम और सख्त
अब कन्कशन (सिर की चोट) के कारण खिलाड़ी को बाहर किए जाने की स्थिति में जो सब्सटीट्यूट खिलाड़ी उतारा जाएगा, उसकी भूमिका पहले से कहीं ज्यादा सीमित और नियंत्रित होगी.
नए नियम के अनुसार:
सब्सटीट्यूट खिलाड़ी केवल उसी भूमिका में खेल सकता है, जो घायल खिलाड़ी निभा रहा था.
अगर कोई गेंदबाज कन्कशन के कारण बाहर होता है, तो सब्सटीट्यूट केवल गेंदबाजी कर सकता है, बल्लेबाजी नहीं.
सब्सटीट्यूट की अनुमति मैच रेफरी की स्वीकृति से ही दी जाएगी.
क्यों किए गए ये बदलाव?
आईसीसी मेंस क्रिकेट कमिटी के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि ये बदलाव क्रिकेट को अधिक संतुलित और सुरक्षित बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है. इन नियमों से न केवल खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि खेल का गुणवत्ता संतुलन भी बेहतर होगा.