अहमदाबाद. 12 जून को हुए दर्दनाक एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की पहचान डीएनए जांच के माध्यम से हो गई है. आज सुबह करीब 11:10 बजे उनका डीएनए उनके परिवार से मेल खा गया, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना की पुष्टि गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने की है. उन्होंने बताया कि रुपाणी का अंतिम संस्कार आज राजकोट में किया जाएगा.
गौरतलब है कि गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, वह टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानीनगर इलाके में एक हॉस्टल की पांच मंजिला इमारत से टकरा गई थी. विमान में पायलट, क्रू सहित कुल 242 यात्री सवार थे. इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से जीवित बच गया.
विजय रुपाणी इस फ्लाइट से अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई शवों की पहचान कर पाना संभव नहीं था, जिसके चलते डीएनए परीक्षण की सहायता लेनी पड़ी.
अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल के अनुसार, अब तक 32 शवों की डीएनए जांच से पहचान हो चुकी है, जिनमें से 14 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. पहचाने गए पीड़ित गुजरात और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से हैं.
इस हृदयविदारक हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटना के तुरंत बाद आग और धुएं का विशाल गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है. पूरे देश में इस घटना को लेकर गहरा शोक और दुख व्याप्त है.