जबलपुर. ग्वारीघाट नर्मदा नदी में अपने मामा के साथ नहाने गये 22 वर्षीय हर्ष श्रीवास की पानी में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हनुमान ताल निवासी मयंक श्रीवास अपने भांजे हर्ष श्रीवास उम्र 22 वर्ष निवासी कांचघर घमापुर के साथ नर्मदा जी में नहा रहा था।
नहाते समय हर्ष गहरे पानी में चला गया। जिसे नाविकों की मदद से पानी से बाहर निकाला, लेकिन जब तक हर्ष की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।