सतना, देशबन्धु। धारकुंडी थाना पुलिस ने चोरी करने के मामले में पति- पत्नी और चोरी का सामान खरीदने के आरोप में बिरसिंहपुर के एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाही और जब्ती के बाद सोमवार को तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया गया। यह कार्रवाही थाना प्रभारी धारकुंडी शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में की गई है।
यूपी विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेंगे : अखिलेश यादव
यह है मामला
पुलिस के अनुसार, 15 जून को संदीप त्रिपाठी पिता रमाशंकर त्रिपाठी निवासी ग्राम सेमरहन खुर्द ने बताया कि 6- 7 माह पूर्व उन्होंने अपने सेमरहन खुर्द वाले घर की देखरेख के लिए मनोज सिंह को रखा था, जो अपनी पत्नी वर्षा साकेत के रहता था। 15 जून की दोपहर जरिहा के राजल खन कोल ने फोन पर बताया कि आपके घर के बाहर ट्रैक्टर खड़ा है और गोदाम का ताला टूटा हुआ है। जिन्हें देखरेख के लिए रखे थे वो लोग घर पर नहीं हैं।
पुलिस ने 24 घंटे में तलाशा
रिपोर्ट होने पर संदेह के आधार पर पुलिस ने तलाश करते हुए मनोज सिंह और उसकी पत्नी वर्षा साकेत को पकड़ा। पूछताछ में इन्होंने बताया कि चोरी की गई सम्पति को मो. गुलाब पिता मो. छोटे निवासी वार्ड 9 बिरसिंहपुर को बेचा है। यह पता चलने पर पुलिस ने गुलाब को भी पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से एक एयर कंडीशनर, मोटर पम्प, दो गैस सिलेण्डर, दो बंडल कटीली तार, टीवी, बेल्डिंग मशीन जब्त की है।
इस टीम को मिली सफलता
आरोपियों को पकडऩे और चोरी के सामान की जब्ती में थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल के साथ एएसआई राकेश अहिरवार, प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह, अजय साकेत, आरक्षक बृजेश पटेल, विकाश राजपूत, एवरन सिंह, रिंकी तिवारी, डिम्पी तोमर की अहम भूमिका रही है।