सतना, देशबन्धु। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम रूबरू जिंदगी के मंच पर इंस्पायरिंग वूमेन ऑफ मध्य प्रदेश 2025 के सम्मान से कृष्णा कबीर नवाज़ी गईं, जो क्रिशेश ऑउटफिट्स की संस्थापक हैं। यह उपलब्धि सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि एक ऐसे सफर की कहानी है, जो सपनों से शुरू होकर संघर्षों और सीख के रास्तों से होते हुए सफलता तक पहुंची है।
बर्नस्टीन ने पेटीएम की ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी, दिया 1,100 रुपए का प्राइस टारगेट
नर्मात्री से जुड़कर आगे बढ़ीं
कृष्णा कबीर के पिता संदीप कबीर हैं, बचपन से ही फैशन और डिजाइनिंग की शौकीन रही हैं। सीमित संसाधनों और अनुभव की कमी के चलते उन्हें शुरुआत करने में कठिनाई होती रही। तभी उन्हें सतना स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर की पहल नर्मात्री के बारे में पता चला। नर्मात्री एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो महिलाओं को उद्यमिता की दिशा में ट्रेनिंग, मार्गदर्शन और नेटवर्किंग जैसी सुविधाएं देता है।
रीसायकल करती हैं कपड़े
कृष्णा ने नर्मात्री से जुड़कर अपने विचारों को आकार देना शुरू किया। ट्रेनिंग और मेंटरशिप की मदद से उन्होंने क्रिशेश ऑउटफिट्स की नींव रखी। एक ऐसा ब्रांड जो पुराने कपड़ों को रीसायकल कर नए और स्टाइलिश परिधानों में बदलता है। उनका उद्देश्य सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि सस्टेनेबल फैशन को बढ़ावा देना है।
कलेक्टर- कमिश्रर ने दी बधाई
कृष्णा की यह सफलता न सिर्फ उनके व्यक्तिगत सपनों की उड़ान है, बल्कि उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो कुछ अलग करना चाहती हैं और सही मार्गदर्शन की तलाश में हैं। कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस एवं ईडी सतना स्मार्ट सिटी शेर सिंह मीणा ने उन्हें यह सम्मान मिलने पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।