जबलपुर. साइबर ठगों ने लॉटरी में सोना-चांदी का इनाम जीतने का लालच देकर महिला के साथ चार लाख रुपये की ठगी की। राशि के संबंध में परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर महिला घर छोडकर चली गयी परन्तु साइबर ठगों के संपर्क रही।
उनके कहने पर महिला ने अपने अपहरण तथा परिजनों से रूपये की मांग करने का वीडियो बनाकर साइबर ठगों को भेज दिया था। साइकिल ठगों ने उक्त महिला का वीडियो परिजनों को बेचकर रुपये की मांग करी। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए महिला को ग्रेटर नोएडा से बरामद किया गया है।
बरगी सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय महिला के द्वारारिपोर्ट दर्ज करवाई गयी थी कि उसकी बेटी मायके आये थी और 26 अप्रैल को बाजार जाने के कहकर घर से निकली थी। इसके बाद से उसकी बेटी गायब है और उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। पुलिस ने 4 मई को गुमशुदा के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था।
इसके बाद महिला के परिजनों को एक वीडियो मिला।जिसमें लापता महिला खुद का अपहरण होने की जानकारी देते हुए उसे छुड़ाने के लिए आरोपियों को रकम देने की बात कही गयी थी। व्हाट्सएप्प काल, आडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग एवं व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से रूपये की मांग करी गयी थी।
मांग पूरी नहीं होने पर महिला के शरीर के अंग निकालकर उसकी लाश जबलपुर में फेंकने की धमकी दी थी। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 140(1), 140(2), 140(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर उसके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी थी। इस दौरान पुलिस टीम ने महिला की तलाश में उदयपुर,जैसलमेर, दिल्ली आदि कई शहरों में दबिश दी गयी थी।
एमपी में हजारों निजी स्कूल बंद
तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने ग्रेटर नोएडा में दबिश देकर सोमवार को सकुशल अभिरक्षा मेंलिया। महिला ने पूछताछ में बताया कि वह एक आशा कार्यकर्ता है। होली के आसपास साइबर ठग द्वारा संपर्क करते हुए लॉटरी के माध्यम से सोने-चांदी जेवरात जीतने के प्रलोभन दिया था।
इसके बाद ठग द्वारा बताया गया कि उसे पुलिस ने सोने के साथ पकड़ लिया है। रुपये नहीं होने पर पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने डर में आकर अलग-अलग समय पर 4 लाख रुपए साइबर ठग के खाते में ट्रांसफर किये थे। परिजनों द्वारा रूपये के संबंध में पूछताछ करने पर महिला से यह सोचकर घर छोड दिया था कि बाहर जाकर रुपये कमाकर उन्हें लौटादेगी।
महिला लगातार साइबर ठगों के संपर्क में थी। वह लगभग 1 माह तक दिल्ली, मुंबई, सूरत इत्यादि शहरों में घूमतीरही।साइबर ठग की बातों में आकर महिला द्वारा घर वालो को गुमराह करने खुद के का वीडियो बनाकर साइबर ठग को भेजा था। जिसे ठग द्वारा महिला के घर वालों को बेचकर रुपये की मांग की थी।
साइबर ठग द्वारा महिला के परिजनों को विदेशी व्ही.पी.एन. से संपर्क कर लगातार धमकियां दी जा रही थी । महिला से पूछताछ करने ऐसा परिलक्षित हो रहा है कि वह अभी भी साइबर ठग की बातों में है।
उसे यकीन है कि साइबर ठग अभी कहीं जेल में बंद है, जो उसके द्वारा पैसे दिए जान पर छूट सकता है। जेल से छुटने के बाद वह महिला के जेवरात देंगा। महिला को परिजनों के सुपुर्द का उसकी काउंसलिंग करवाई जा रही है।