बलरामपुर (उत्तर प्रदेश). उत्तर प्रदेश के बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामसोल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्रेलर और बोलेरो वाहन के बीच जबरदस्त टक्कर में बोलेरो सवार 9 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद बोलेरो वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और कई लोग उसमें फंस गए, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
मृतकों की पहचान नीमडीह थाना क्षेत्र के लाकड़ी गांव स्थित तिलाईटांड के निवासी बीरु महतो, अजय महतो, विजय महतो, स्वपन महतो, गुरुपद महतो, शशांक महतो, चित्त महतो, कृष्णा महतो तथा रघुनाथपुर निवासी चंद्रमोहन महतो के रूप में हुई है.
अहमदाबाद में 27 जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथ यात्रा
बताया जा रहा है कि सभी लोग ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चिरुगोड़ा गांव से बराबजार थाना अंतर्गत अदाबना गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान यह भीषण हादसा घटित हुआ.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बलरामपुर अस्पताल में घायलों का इलाज करवाया गया, लेकिन कुछ लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस दर्दनाक घटना के बाद तिलाईटांड गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है.