भोपाल. मध्य प्रदेश में मानसून ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है और लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार, 21 जून को मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, अगले 4 दिनों तक प्रदेशभर में आंधी-तूफान और बारिश की स्थिति बनी रहने के आसार हैं.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:
मौसम विभाग के मुताबिक, आज इन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है:
अशोकनगर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज
यहां 24 घंटे में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है.
प्रदेश के अन्य जिलों में क्या रहेगा मौसम?
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अधिकांश जिलों में
गरज-चमक, आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
मौसम अस्थिर रहने की संभावना है.
तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन
दो ट्रफ लाइन
इनमें से एक ट्रफ सीधे प्रदेश से होकर गुजर रही है. अगले 4 दिन तक यही स्थिति बनी रह सकती है.”
बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज: गुरुवार को 16 जिलों में बारिश दर्ज की गई. रतलाम में सबसे ज्यादा 1.25 इंच,
इंदौर में 0.5 इंच बारिश हुई. बारिश की वजह से दिन और रात के तापमान में अंतर कम हो गया:
जनता और किसानों के लिए सलाह:
निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की आशंका से सतर्क रहें. किसान फसल की बुवाई से पहले स्थानीय मौसम केंद्र से अपडेट लें. गरज-चमक और बिजली गिरने की स्थिति में खुले में न निकलें.
अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
20 जून : गुना, अशोकनगर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज में भारी बारिश का अलर्ट है. यहां 24 घंटे में साढ़े 4 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी जिलों में गरज-चमक, आंधी और बारिश होने की संभावना है.
21 जून: रीवा और सीधी में अति भारी बारिश होने का अलर्ट है. वहीं, सिंगरौली, मऊगंज, शहडोल में भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है.
22 जून: गुना, अशोकनगर-शिवपुरी में भारी बारिश यानी, 24 घंटे में साढ़े 4 इंच पानी गिर सकता है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में भी आंधी-बारिश होने की संभावना है.
23 जून: दमोह, कटनी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, गुना और अशोकनगर में भारी बारिश हो सकती है. अन्य जिलों में भी आंधी-बारिश का अलर्ट है.