सतना, देशबन्धु। सतना जिले के रामपुरबाघेलान थाना अंतर्गत आने वाले कृष्णगढ़ गांव में अमरपाटन रोड पर एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित मकान में जा घुसा। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे हुई। घटना के बाद आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। जिसके चलते इस मार्ग से निकलने वाले हैवी वाहनों की अच्छी खासी लाइन लग गई। बताया गया है कि सड़क के किनारे जिस मकान में अनियंत्रित होकर हाइवा घुसा है वह मकान लाला विश्वकर्मा का है। घटना के समय घर में कोई नहीं था। मकान को मामूली नुकसान पहुंचा है। हादसे में हाइवा चालक घायल हो गया, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में भर्ती कराया गया है।
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 700 बिलियन डॉलर के करीब पहुंचा
ट्रकों की लगी लंबी कतार
बताया गया है कि दुर्घटना के बाद से मार्ग पर प्रिज्म सीमेंट फैक्ट्री जाने वाले हाइवा की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई। यह जाम काफी समय बाद बहाल हो पाया।
आये दिन होते हैं हादसे
ग्रामीणों के अनुसार, ये हाइवा रोजाना लाइम स्टोन लेकर फैक्ट्री जाते हैं। इस रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस दिशा में प्रशासन ध्यान दे। ग्रामीणों का कहना है कि जबकि इन्हें सतना-रीवा मेन रोड से होकर प्रिज्म फैक्ट्री जाना चाहिए। इसके बाद भी ये सभी ट्रक अंदर के रास्ते का उपयोग करते हैं।
टोल का चक्कर
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि टोल टैक्स बचाने के लिए ट्रक इसी रास्ते से होकर जाते हैं। वह मेन रोड से नहीं जाते। दिन रात निकलने वाले ये सभी ट्रक लाइम स्टोन से लोड रहते हैं। ओवरलोड हाइवा टोल टैक्स बचाने के लिए ग्रामीण सड़क से दिन-रात गुजरते हैं।