जबलपुर, देशबन्धु. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पश्चिम विधानसभा के कई वार्डों में पहुंचकर विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान त्रिपुरी वार्ड में रमनगरा रैन बसेरा नगर निगम और दुर्गा मंदिर के बीच से तालाब के पुलिया तक 19 लाख 67 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य.
चंदन कॉलोनी में अशोक दुबे के घर के सामने से वकील जी वी पटेल के घर के सामने एवं अमित विश्वकर्मा के घर से दुर्गा केवट के घर तक 57 लाख रुपए की लागत से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य.
गढ़ा वार्ड स्थित जनता होटल से हुकुम किराना तक 63 लाख रुपए की लागत से आरसीसी नाला निर्माण कार्य, शहीद गुलाब सिंह वार्ड में राहुल किराना के बाजू में 14.41 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य.
गिरिराज किशोर कपूर वार्ड में रमैया जी के घर से बंद वाले के घर तक 7 लाख रुपए की राशि से सीसी रोड निर्माण एवं दादा बाबू राव परांजपे वार्ड के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इनकी रही उपस्थिति- इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, अभय सिंह, कौशल सूरी, अनिल भाटिया, शैलेन्द्र विश्वकर्मा सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, एसडीएम अनुराग सिंह व तहसीलदार भरत सोनी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।