लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। शुरुआती दिन भारत ने यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के शतकों तथा उपकप्तान ऋषभ पंत के अर्धशतक से 350 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। अब भारतीय टीम की नजरें इस लय को जारी रखने पर होंगी।
Ind vs Eng Test Live: भारत बनाम भारत का स्कोर 454/7: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सत्र में चार विकेट गंवाए। भारत ने लंच ब्रेक तक सात विकेट पर 454 रन बनाए हैं। फिलहाल क्रीज पर रवींद्र जडेजा दो रन बनाकर मौजूद हैं। भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 359 रन से की थी। ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। पंत ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक भी लगाया, लेकिन शोएब बशीर ने गिल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
गिल के आउट होने के बाद करुण नायर भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और खाता खोले बिना ही स्टोक्स का शिकार बने। नायर ने आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी की है, लेकिन वह पहली पारी में प्रभाव नहीं छोड़ सके। फिर पंत भी जोश टंग का शिकार बने और छठे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। स्टोक्स ने इसके बाद शार्दुल ठाकुर को आउट किया और भारत को सातवां झटका दिया। शार्दुल के आउट होने के साथ ही लंच ब्रेक की घोषणा कर दी गई।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट लाइव स्कोर: करुण नायर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए
Ind vs Eng Test Live: शार्दुल आउट हुए
भारत को शार्दुल ठाकुर के रूप में सातवां झटका लगा। शार्दुल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। शार्दुल को बेन स्टोक्स ने आउट किया। स्टोक्स इस पारी में अब तक चार विकेट ले चुके हैं।
Ind vs Eng Test Live: पंत पवेलियन लौटे
भारत को ऋषभ पंत के रूप में छठा झटका लगा है। जोश टंग की गेंद पर पंत एलबीडब्ल्यू आउट हुए। पंत ने मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस लिया, लेकिन उन्हें आउट करार दिया गया। पंत 178 गेंदों पर 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 134 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 450 रन के पार पहुंच गया है और अब क्रीज पर रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं।