गोसलपुर, देशबन्धु. जबलपुर जिले के सिहोरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोसलपुर में जल आपूर्ति पाइपलाइन बिछाने की योजना में एक करोड़ पांच लाख तेईस हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नरसिंहपुर निवासी आरोपी भानु चंद्र पटेल पर बिना पाइपलाइन बिछाए ही सरकारी खजाने से यह बड़ी रकम निकालने का आरोप है।
गोसलपुर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है, जिस पर पुलिस ने 5000 का इनाम घोषित किया है।
क्या है पूरा मामला?
गोसलपुर जनपद पंचायत में जल आपूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य भानु चंद्र पटेल को सौंपा गया था। आरोप है कि पटेल ने 994 पाइपों के भुगतान के लिए कुल 1,05,23,000 (एक करोड़ पांच लाख तेईस हजार रुपये) की राशि शासन से निकाल ली।
हालांकि, जब कार्य की गुणवत्ता और बिछाए गए पाइपों की जांच की गई, तो पता चला कि आरोपी द्वारा वास्तव में कोई पाइप नहीं बिछाया गया था।
इस गंभीर धोखाधड़ी के चलते, शासन ने आरोपी भानु चंद्र पटेल के खिलाफ 07 मार्च 2025 को गोसलपुर थाना में प्रकरण क्रमांक 108/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 316/318 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
पुलिस की कार्रवाई और इनाम की घोषणा
मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी भानु चंद्र पटेल फरार है। गोसलपुर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस प्रशासन ने आरोपी के बारे में जानकारी या सूचना देने वाले व्यक्ति को ?5000 (पांच हजार रुपये) का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए सभी संभावित प्रयास किए जा रहे हैं।