जबलपुर. क्राईम ब्रांच एवं थाना कुण्डम तथा रांझी थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा के अवैध करोबार मे लिप्त एक 14 वर्षिय बालक एवं एक 30 वर्षिय व्यक्ति को गिरफ्तार कर 3 किलो 913 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 78 हजार रुपए बताई जा रही हैं। बताया जा रहा हैं कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सतीश कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अकांक्षा उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदय भान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना कुण्डम तथा थाना रांझी की टीम द्वारा एक 14 वर्षिय विधि विवादित बालक एवं एक आरोपी को 3 किलो 913 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा।
थाना कुण्डम में शनिवार देर रात क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सदाफल तिराहा दुकान के पास लगभग 28-30 वर्ष का व्यक्ति लाल कत्थाई रंग की फुल शर्ट एवं हल्का सफेद कलर का जींस पेंट पहने हैं।
अपने पास थैले में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे हुये दुकान के पास खड़ा हैं। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुये थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी। सदाफल तिराहा दुकान के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति हाथ में थैला लिये खड़ा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।
घेराबंदी कर आरोपी संस्कार कालोनी अधारताल निवासी 30 वर्षीय सचिन उर्फ बंटी ऊइके पिता अशोक ऊइके की तलाशी लेने पर संदेही द्वारा हाथ में लिये थैले को चैक करने पर 2 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला।
जिसकी तौल करने पर 2 किलो 163 ग्राम गांजा कीमती लगभग 43 हजार 200 रूपये का होना पाया गया। गांजा जप्त करते हुये आरोपी सचिन उर्फ बंटी ऊइके के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये अवैध मादक पदार्थ गांजा कहां से एवं किससे प्राप्त किया गया है के संबंध में पूछताछ की जा रही।
आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकडऩे में उप निरीक्षक हरिलाल उर्वे, आरक्षक गजेन्द्र सिंह, कृष्णपाल सिंह बरकड़े तथा अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के दिर्नेशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह.
सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी प्रधान आरक्षक मन्नू सिंह, सत्यसेन यादव, वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला, आरक्षक विनय सिंह, राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी की सराहनीय भूमिका रही।
14 वर्षीय किशोर लिए था गांजे की खेप
थाना प्रभारी रांझी उमेश गोल्हानी ने बताया कि शनिवार देर रात कांबिग गस्त के दौरान चुंगी नाका होते हुये बापूनगर टूटी दीवाल के पास एक दुबला पता बालक लाल रंग की टीशर्ट एवं काले रंग का जींस पहने सफेद रंग की बिना नम्बर की टीव्हीएस जुपिटर लेकर खड़ा था।
जो पुलिस को देखकर अपनी जुपिटर छोड़कर भागने का प्रयास किया। आचरण संदिग्ध लगने पर घेराबंदी कर 14 वर्षिय बालक को पकड़ा गया, संदेह होने पर जुपिटर स्कूटी की डिक्की खुलवाकर चैक करने पर काले रंग के थैला में 2 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला।
एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुये तौल करने पर 1 किलो 750 ग्राम गांजा कीमती लगभग 35 हजार रूपये का होना पाया गया.
अपचारी बालक से उक्त मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर बाल अपचारी ने बताया कि आरोपी सिंधी केम्प निवासी विशाल चक्रवर्ती द्वारा काले रंग के थैले में 2 पैकेट गांजा रखकर अपनी सफेद रंग की जुपिटर देकर कहा गया था कि रांझी चुंगी नाका के पास बापूनगर में टूटी दीवार के पास एक सफेद रंग की शर्टपहने लड़का मिलेगा जिसे गांजा दे देने बालक को भेजा गया था।
14 वर्षिय अपचारी बालक से अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं बिना नम्बर की जुपिटर जब्त करते हुये विधिविवादित बालक एवं आरोपी विशाल चक्रवती के विरूद्ध धारा 8, 20, एन.डी.पी.एस एक्ट तथा 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
14 वर्षिय विधि विवादित बालक को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकडऩे में उप निरीक्षक मदन सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक सुनील दुबे, राकेश दुबे, राकेश सनोडिया, पुरूषोत्तम, आरक्षक मनीष अहिरवार, मनीष पटैल, अभिषेक तथा क्राईम बांच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक अरविंद श्रीवास्तव, आनंद तिवारी, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी, आश्ुातोष बघेल, की सराहनीय भूमिका रही