लीड्स (हेडिंग्ले). भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स हेडिंग्ले टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन और चाहिए, जबकि भारत को 10 विकेट चटकाने होंगे.
हेडिंग्ले: चौथी पारी में दो बार हुआ 350+ रन का सफल पीछा
क्रिकेट इतिहास में चौथी पारी में 350+ रन का पीछा करते हुए टीमें केवल 13 बार सफल रही हैं. लेकिन हेडिंग्ले इकलौता ऐसा मैदान है, जहां यह कारनामा दो बार हो चुका है —
1948 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 404 रन का पीछा आसानी से किया था.
2019 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन का टारगेट चेज किया था.
इंग्लैंड का चेज रिकॉर्ड: भारत को रहना होगा सतर्क
इंग्लैंड की टीम चौथी पारी में 350+ रन के टारगेट को दो बार सफलतापूर्वक चेज कर चुकी है.
जुलाई 2022 में बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के 378 रन के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर सिर्फ 76.4 ओवर में हासिल कर लिया था. उस समय रन रेट 4.93 था.
2019 में लीड्स में ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन 125.4 ओवर में पूरे किए थे.
भारत की चुनौती: कैच न छोड़ें, गलती की दोहराव न करें
भारतीय टीम को पहली पारी में हुई गलतियों से बचना होगा, विशेषकर फील्डिंग में कैच छोड़ना. इंग्लैंड की बैजबॉल शैली किसी भी लक्ष्य को हासिल करने का माद्दा रखती है. भले ही जॉनी बेयरस्टो अब स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन जैक क्राउली और बेन डकेट जैसे खिलाड़ी अभी भी यह कारनामा दोहरा सकते हैं.
मुंबई में भारी बारिश और हाई टाइड का खतरा, IMD ने 5 दिन का अलर्ट जारी किया
क्या कहते हैं आंकड़े?
हेडिंग्ले में 350+ रन का पीछा दो बार सफल
इंग्लैंड ने 2022 में भारत के खिलाफ 378 रन का पीछा किया
इंग्लैंड के पास है बैजबॉल का आत्मविश्वास, भारत के पास है आक्रामक गेंदबाजी