आज का इतिहास:- 1529- मुगल शासक बाबर बंगाल पर विजय प्राप्त करके अपनी राजधानी आगरा लौटा. 1788 वर्जीनिया संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान अपनाने वाला 10वां राज्य बना.
1931- पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का जन्म.
1932-भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिटेन के लॉईस मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला.
1941- फिनलैंड ने सोवियत संघ पर हमले की घोषणा की.
1950 उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच गृह युद्ध शुरू हुआ, जिसने आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय शीत युद्ध का रूप लिया.
1951 अमेरिकी टेलीविजन एवं रेडियो नेटवर्क सीबीएस ने न्यूयॉर्क से चार शहरों में पहले रंगीन टीवी कार्यक्रम का प्रसारण किया. 1960 मेडागास्कर फांस से स्वतंत्र हुआ.