लीड्स. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में अंतिम दिन तक मैच रोमांचक बना रहा, लेकिन अंत में इंग्लैंड की मजबूत ओपनिंग साझेदारी भारत पर भारी पड़ी. इस हार के साथ ही शुभमन गिल के टेस्ट कप्तानी युग की शुरुआत अशुभ साबित हुई.
भारत की हार के 7 गुनहगार
यशस्वी जायसवाल – कैच छोड़कर लुटाई बाज़ी
पहली पारी में शानदार शतक लगाने के बावजूद यशस्वी फील्डिंग में बुरी तरह विफल रहे. उन्होंने मुकाबले में कुल 4 आसान कैच छोड़े, जिनका फायदा इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने बखूबी उठाया और भारत को भारी नुकसान झेलना पड़ा.
प्रसिद्ध कृष्णा – विकेट लेकर भी लुटाए खूब रन
कृष्णा ने भले ही मैच में 5 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने अपनी खराब इकोनॉमी से विपक्षी टीम को मजबूत स्कोर बनाने का भरपूर मौका दिया.
पहली पारी: 20 ओवर, 128 रन (इकोनॉमी 6.40)
दूसरी पारी: 15 ओवर, 92 रन (इकोनॉमी 6.10)
करुण नायर – 8 साल बाद मौका लेकिन निराशाजनक प्रदर्शन
करुण की टेस्ट टीम में वापसी बड़ी उम्मीदों के साथ हुई, लेकिन वह पहली पारी में खाता तक नहीं खोल सके और दूसरी पारी में 20 रन ही बना पाए. उनका प्रदर्शन बेहद फीका रहा.
रवींद्र जडेजा – ना बल्ला चला, ना गेंद
मैच में जडेजा दोनों भूमिकाओं में संघर्ष करते नजर आए.
बल्लेबाज़ी: 11 और नाबाद 25 रन
गेंदबाज़ी: केवल 1 विकेट
उनसे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह प्रभाव छोड़ने में असफल रहे.
मोहम्मद सिराज – मियां मैजिक नहीं चला
सिराज ने मेहनत तो खूब की, लेकिन उसका नतीजा नहीं मिला.
पहली पारी: 27 ओवर में 2 विकेट
दूसरी पारी: कोई विकेट नहीं
भारतीय टीम को अहम मौकों पर विकेट की जरूरत थी, लेकिन सिराज उसे नहीं दिला सके.
शार्दुल ठाकुर – ऑलराउंडर से मिला अधूरा योगदान
‘लॉर्ड ठाकुर’ से बल्ले और गेंद दोनों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी.
बल्लेबाज़ी: 1 और 4 रन
गेंदबाज़ी: दूसरी पारी में 2 विकेट
कुल मिलाकर शार्दुल का प्रदर्शन कप्तान और टीम की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा.
साई सुदर्शन – डेब्यू रहा साधारण
आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले साई का टेस्ट डेब्यू खास नहीं रहा.
पहली पारी: 0 रन (4 गेंद)
दूसरी पारी: 30 रन (48 गेंद)
शुरुआत अच्छी रही लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके.
इंग्लैंड की ओपनिंग साझेदारी ने किया काम तमाम
आखिरी दिन इंग्लैंड की जैक क्रॉली और बेन डकेट की ओपनिंग पार्टनरशिप ने भारतीय जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारतीय गेंदबाजों को शुरुआत में ही विकेट नहीं मिले और इंग्लैंड ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
क्या बदलेगी रणनीति दूसरे टेस्ट में?
इस हार के बाद कप्तान शुभमन गिल और टीम मैनेजमेंट को रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है. अब सभी की नजरें अगले टेस्ट पर टिकी हैं, जहां भारत वापसी की पूरी कोशिश करेगा.