महू. एमपी के महू में आज तड़के 4 बजे के लगभग इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर चोरल निर्माणाधीन सुरंग भरभराकर गिर गई. हादसे में दो श्रमिकों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई. सुरंग को ढहते देख काम में लगे अन्य श्रमिकों में भगदड़ मच गई थी. खबर मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस पहुंच गई. रेस्क्यू टीम ने मलबे के नीचे दबे श्रमिकों को किसी तरह बाहर निकाला. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार इंदौर से 35 किलोमीटर दूर चोरल क्षेत्र में हैदराबाद की कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एडं कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा टनल का निर्माण किया जा रहा है. जहां पर विकास राय उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम झोंका वर्मासिया गिरिडीह झारखंड व लालजी कोल 26 वर्ष निवासी सिंगरौली अन्य श्रमिक साथियों के साथ रात से ही काम में जुटे रहे. आज तड़के 4 बजे के लगभग टनल का करीब 18 मीटर ऊंचा व 16 मीटर चौड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया.
जिसकी चपेट में आकर विकास राय व लालजी कोल दब गए. श्रमिक विकास व लालजी पर टनल का मलबा गिरते देख साथियों में चीख पुकार मच गई. खबर मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने रेस्क्यू टीम की मदद से विकास व लालजी कोल को मलबे के नीचे निकालकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया है.
एक छोर पर रात से कार्यरत रहे श्रमिक-
जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि टनल के एक हिस्से में देर रात से ही श्रमिक काम में जुटे रहे. हादसे के बाद काम बंद कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद टनल का मलबा हटाने के लिए दो पोकलेन मशीन को काम पर लगाया गया है. मलबे को डंपर में भरकर ले जाया जा रहा है.
राष्ट्रपति के नाम दर्ज भूमि पर शहर में हो रहा अतिक्रमण
दो सुरंगें बनने से घटेगी मोड़ की संख्या-
अधिकारियों का कहना है कि इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर चोरल नदी के पास दो सुरंगें बनाई जा रही हैं. सुरंगें बनने व हाईवे के निर्माण पूरा होने के बाद खंडवा से इंदौर जाने में लगभग ढाई घंटे समय की बचत होगी. अभी इंदौर से खंडवा जाने में साढ़े चार से पांच घंटे तक लग जाते हैं. पहली सुरंग 500 व दूसरी 300 मीटर लंबी होगी. इनसे हाईवे पर मोड़ की संख्या घटेगी, हादसों पर लगाम लगाई जा सकेगी.