जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों में बीते कुछ समय से यात्रियों से अवैध वसूली और अभद्रता की शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं. अब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा किन्नरों को गिरफ्तार किया है. ये किन्नर जनरल कोच के साथ-साथ एसी और स्लीपर कोच में भी घुसकर यात्रियों से जबरन रुपये वसूलते थे.
यात्रियों ने बताया कि इन किन्नरों की टोली तीन-तीन के समूह में बंटी रहती है, जो यात्रियों से 100 से 500 रुपये तक की जबरन वसूली करती हैं. जो यात्री पैसे देने से इनकार करता, उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट तक की जाती थी.
एक हफ्ते से चल रहा था आरपीएफ का विशेष अभियान
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, जबलपुर से कटनी और इटारसी की ओर रोजाना 35 से अधिक ट्रेनें चलती हैं. इन ट्रेनों में अवैध रूप से किन्नरों का प्रवेश और वसूली की घटनाएं बढ़ गई थीं. इसी को लेकर पिछले एक सप्ताह से आरपीएफ ने विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत कई ट्रेनों की निगरानी की गई और सूचना मिलते ही जबलपुर स्टेशन पर पहुंचकर किन्नरों को गिरफ्तार किया गया.
सिर्फ जनरल कोच नहीं, अब एसी और स्लीपर में भी घुसपैठ
यात्रियों का कहना है कि पहले किन्नर सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों के जनरल डिब्बों में नजर आते थे, लेकिन अब स्थिति यह हो गई है कि ये एसी और स्लीपर कोचों में भी घुसकर अवैध वसूली करने लगे हैं. यात्रियों के विरोध करने पर इनके द्वारा गाली-गलौच और धमकी तक दी जाती है.
सीबीएसई 10वीं का एग्जाम 2026 से दो चरणों में होगी, एक में शामिल होना अनिवार्य
आरपीएफ की चेतावनी – आगे भी चलेगी सख्त कार्रवाई
आरपीएफ ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए अभियान को और तेज किया जाएगा. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यदि वे इस तरह की घटनाओं का सामना करें तो तुरंत रेलवे हेल्पलाइन या आरपीएफ को सूचित करें.