सतना, देशबन्धु। कलेक्टर मैहर रानी बाटड के निर्देशानुसार विद्यालयों में प्रवेश के दौरान छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनवाने में हो रही असुविधा के दृष्टिगत मैहर जिले के अमरपाटन, रामनगर और मैहर के बीआरसी केन्द्रों में आधार नामांकन केन्द्र प्रारंभ कर दिये गये हैं। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु त्रिपाठी ने बुधवार को इन आधार नामांकन केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रेल यात्रियों को 11 वर्षों में मिली विश्व स्तरीय सुविधा : मुख्यमंत्री मोहन यादव
ऑपरेटर और आईडी का अभाव
बताया गया है कि विकासखण्ड मैहर, अमरपाटन एवं रामनगर के जनपद शिक्षा केन्द्रों में बच्चों के आधार नामांकन की सुविधा के लिए शासन द्वारा आधार नामांकन के आवश्यक उपकरण पूर्व वर्षो में उपलब्ध कराये गये थे। इन केन्द्रों में आपरेटर और आईडी के अभाव में उपकरणों का संचालन नहीं हो पा रहा था। ज्ञात हो कि पोस्ट आफिस के आधार नामांकन केन्द्रों में लग रही भीड के कारण अभिभावकों को बच्चों के आधार नामांकन में असुविधा हो रही थी। इस बात को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने टीएल बैठक में जिला परियोजना समन्वयक को विभागीय कम्प्यूटर आपरेटर को आवश्यक प्रशिक्षण दिलाकर आधार केन्द्र शुरू करने के निर्देश दिये थे।
भीड़ से कुछ हद तक राहत
मैहर बीआरसीसी कार्यालय में स्थापित आधार नामांकन केन्द्र में आये अमिलिया गांव के निवासी श्यामलाल चौधरी ने बताया कि वे अपनी नातिन का आधार कार्ड बनवाने आये है। पोस्ट आफिस में आधार कार्ड पंजीयन का कार्य होता है लेकिन वहां इतनी भीड और मशक्कत होती है कि वहां से आधार कार्ड बनवाना मुश्किल हो रहा है। मैहर जिले में ब्लाक स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा आधार नामांकन की सुविधा उपलब्ध कराने में अब आसानी से आधार कार्ड बन रहे हैं।