सतना, देशबन्धु। मथुरा की मंडी से सतना के सराफा बाजार में खपने आई 30 किलो से ज्यादा चांदी एक एजेंट के कब्जे से जीआरपी ने जब्त की है। चांदी लेकर आए एजेंट से पूछताछ की गई है, जिसमें वह बिल पेश नहीं कर पाया। इस तरह की कार्रवाही रेल पुलिस पहले भी कर चुकी है। जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज का कहना है कि जब्त की गई चांदी का बिल मिलने पर उसे संबंधित व्यक्ति के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
दोपहिया वाहनों पर टोल लगने की रिपोर्ट का नितिन गडकरी ने किया खंडन, कहा- ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं
कार्रवाही के बारे में जीआरपी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर चेकिंग के दौरान महाकौशल एक्सप्रेस से उतरा एक व्यक्ति संदेह के दायरे में आया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पंकज सोनी पिता नवल किशोर सोनी (38) निवासी चौक बाजार मंडी, रामदास गली कंश मथुरा थाना गोविंद नगर बताया। इसके पास मिले दो पिट्ठू की तलाशी लेने पर बैग के अंदर से 30 किलो 618 ग्राम चांदी मिली। इस चांदी की अनुमानित कीमत 34 लाख 88 हजार रुपए आंकी गई है। चांदी के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उसे जब्त करते हुए कार्रवाही की गई है।
मथुरा से आते हैं रेडीमेड गहने
सतना और मैहर के सराफा बाजार में मथुरा की चांदी की खपत ज्यादा है। लगभग हर दूसरे दिन मथुरा के व्यापारी सतना और मैहर के लिए बड़ी मात्रा में चांदी के रेडीमेड गहने भेजते हैं। ज्यादातर यह चांदी दो नंबर में ही आती है। इसी चांदी के गहने छोटे- बड़े सराफा कारोबारी अपने ग्राहकों को अपनी कीमत पर बेचते हैं।
काम करता है सिंडीकेट
चांदी के इस अवैध परिवहन के लिए बाकायदे सिंडीकेड बना हुआ है। यही सिंडीकेट मथुरा से सतना, मैहर के बाजार तक पहुंचने के लिए काम करता है। जब कोई नया कारोबारी सिंडीकेट से अलग व्यापार करने का मन बनाता है तो उसे पकड़ लिया जाता है। बाकी दिनों करोबार अपनी रफ्तार से चलता है। पकड़े जाने पर भी लाइजनिंग का मौका रहता है। बात बनी तो ठीक नहीं तो बिल का जुगाड़ कर चांदी छुड़ा ली जाती है।