जबलपुर. पनागर थानांतर्गत ग्राम निपनिया में साले पर हंसिया से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी जीजा को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस के अनुसार मूलत: ग्राम सोनपुर थाना खमरिया निवासी 20 वर्षीय नितेश कोल पिता स्व. मुन्नालाल कोल वर्तमान में ग्राम निपनिया में स्कूल के पास अपने जीजा अजय कोल एवं बहन धन्नोबाई कोल के घर में रहकर मजदूरी का काम करता था।
बीती रात करीब सवा 11 बजे आरोपी जीजा अजय कोल उसकी बहन धन्नो बाई के साथ मारपीट कर रहा था।
नितेश अपनी बहन धन्नो बाई को बचाने लगा तो आरोपी जीजा अजय कोल ने वहीं पास में रखे लोहे का धारदार हँसिया से उसके सिर पर जान लेवा हमला कर दिया। जिससे कटकर खून निकलने लगा। नितेश की पत्नी मनीषा बाई कोल व बहन धन्नो ने बीचबचाव किया।
हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल नितेश सीधे थाने पहुंचा जिसे पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। नितेश की रिपोर्ट पर धारा 109(1) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
टीआई पनागर विपिन ताम्रकार ने बताया कि आरोपी जीजा 29 वर्षीय अजय कोल को अभिरक्षा में लेकर, घटना में प्रयुक्त हंसिया जब्त करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।